मुजफ्फरपुर, नवम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चंदवारा स्थित पानी कल चौक के पास स्थित एक बूथ के बाहर गुरुवार दोपहर बाइक लगाने से मना करने पर दो युवक सुरक्षा कर्मियों से उलझ गए। दोनों उक्त इलाके के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। बताया गया कि दोनों एक बूथ के पास अपनी गाड़ी खड़ी कर रहे थे। सुरक्षा कर्मियों ने जब उनको गाड़ी लगाने से मना किया तो दोनों उनसे उलझ गए। इसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर नगर थाने की पुलिस को सौंपा गया। दोनों को नगर थाने पर रखकर पूछताछ की जा रही थी। थानेदार कमलेश कुमार ने बताया कि दोनों के नाम-पते का सत्यापन किया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...