रामगढ़, फरवरी 2 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के परेज प्रोजेक्ट के सुरक्षा प्रभारी मुन्ना नोनिया ने रविवार को पुलिस के सहयोग से लगभग 30 टन चोरी का कोयला जब्त किया है। इस संबंध में मुन्ना ने बताया कि परेज के 80 कॉलोनी में परियोजना के कोल डंप से स्थानीय ग्रामीण कोयला चोरी कर जमा कर के रखा था। इस कोयला को चोर साइिकल और मोटरसाइिकल से चोरी छिपे बाहर ले जाकर बेचने का काम करते हैं। कोयला चोरी होने से परियोजना को आर्थिक नुकसान हो रहा था। इसलिए कोयला चोरी के खिलाफ अभियान चलाकर पेलोडर और हॉलपैक से लगभग 30 टन चोरी का कोयला को जब्त कर प्रोजेक्ट के कोल डंप में जमा किया गया। वहीं सुरक्षा विभाग और पुलिस के इस कार्रवाई से कोयला चोरों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है। इस कार्रवाई में वेस्ट बोकारो ओपी के सअनि शंकर कश्यप, हजारीबा...