रामगढ़, अगस्त 17 -- केदला, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के परेज ईस्ट ओपेन कास्ट प्रोजेक्ट में शनिवार की रात सुरक्षा प्रभारी अजय कुमार दास ने चोरी का 50 लीटर डीजल जप्त किया। इस संबंध में अजय ने बताया कि शनिवार की रात मैं सुरक्षाकर्मी रंजीत कुमार के साथ बाइक से परियोजना के दो नंबर चेकपोस्ट की ओर रात्री गश्ती में निकला था। अचानक एक बाइक को गैलेन लेकर जाते हुए देखा। संदेह होने पर जब उसे रुकने को कहा तो वह बाइक तेजी से भगाने लगा। पिछा करने पर डीजल से भरा गैलेन को छोड़कर चोर बाइक से भाग निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...