बुलंदशहर, नवम्बर 3 -- क्षेत्र के मांडू गंगा घाट पर इस बार भी कार्तिक स्नान पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने गंगा का जलस्तर अधिक होने के चलते श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टिगत फैसला लिया है। गंगा घाट से पहले ही चेतावनी बोर्ड लगाकर पुलिस और प्रशासन ने लोगों को जागरूक किया है ताकि किसी अनहोनी घटना से बचा जा सके। ग्रामीणों के अनुसार गंगा का प्रवाह घाट से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर अमरोहा की तरफ हो रहा है। वहां जल की गहराई भी अधिक है। वहां स्नान का भी स्थान नहीं है। यहां स्नान करने पर लोगों के डूबने की आशंका है। कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाला मेला भी रद्द कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा श्रद्धालुओं से आसपास के गंगा घाटों पर स्नान करने की अपील की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से गंगा घाट पर पुलिस तैनात की ...