पटना, दिसम्बर 24 -- नये साल के आगमन पर शहर में बाहरी लोगों के प्रवेश होने की आशंका है। इसीलिए कुछ होटलों और संवेदनशील इलाकों की जांच होगी ताकि कोई असामाजिक तत्व गड़बड़ी नहीं कर सके। 31 दिसंबर और पहली जनवरी को शहरी क्षेत्र में सौ मजिस्ट्रेट और 700 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। मजिस्ट्रेटों की तैनाती पार्क, होटलों के बाहर एवं चौक-चौराहों पर की जाएगी। गंगा किनारे विशेष चौकसी रखी जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि पहली जनवरी को गंगा में निजी नावों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि 31 दिसंबर को कई होटल एवं सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रम के आयोजन होते हैं, ऐसे में इन जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रहेगा। इसके अलावा जेपी गंगा पथ पर भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे। चिड़ियाखाना, वीर कुंवर सिंह पार्क, राजधानी वाटिका, ...