गाजीपुर, अक्टूबर 1 -- गाजीपुर, संवाददाता। महिला कल्याण विभाग की ओर से मंगलवार को हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन की टीम की ओर से कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक विद्यालय महुआबाग पर आयोजित किया गया। इसमें महिला कल्याण विभाग की ओर से बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए प्रेरित किया गया। शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर कन्याओं का पूजन कर उन्हें उपहार स्वरूप स्टेशनरी के सामान में कॉपी, पेन, पेंसिल, रबर, स्केल एवं फल की टोकरी आदि सामान दिया गया। साथ ही कन्याओं को हलवा, पूरी, सब्जी भी खिलाया गया। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के बारे में जागरूक करते हुए मिशन शक्ति के उद्देश्यों के बारे में बताया गया। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार सोनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव सहित ...