हरदोई, नवम्बर 28 -- हरदोई। जिलाधिकारी अनुनय झा ने राजनैतिक दलों के सदस्यों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय में वैयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने ईवीएम, वीवी पैट आदि के सम्बन्ध में जानकारी की। सुरक्षा, निगरानी और भण्डारण व्यवस्था को दुरूस्त रखने के निर्देश दिये। कहा कि सीसी टीवी कैमरों का नियमित संचालन किया जाये, जिससे समस्त गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम आदि उपस्थित रहीं। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने जिला निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया। गणना प्रपत्रों एवं मतदाता सूचियों के बारें में जानकारी की। समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।

हिंदी हिन्दुस्...