अररिया, फरवरी 24 -- भरगामा, एक संवाददाता भरगामा पुलिस ने रविवार को जागरूकता अभियान निकालकर आमजन को सुरक्षा, नशामुक्ति और अपराध नियंत्रण के प्रति जागरूक किया।बिहार पुलिस सप्ताह के तहत जारी अभियान 22 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा जिसमें विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को कानूनी जानकारी दी जाएगी। पुलिस कर्मियों ने बाइक रैली निकालकर मद्य निषेध, नशा मुक्ति, अपराध नियंत्रण, पर्यावरण जागरूकता और प्रदूषण नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण विषयों के प्रति लोगों को जागरूक किया। रैली ब्लॉक चौक, सुकेला मोड़, भरगामा और महथावा बाजार होते हुए वापस थाना परिसर पहुंचकर संपन्न हुआ। इस दौरान आम नागरिकों को नये आपराधिक कानूनों, साइबर सुरक्षा, सड़क सुरक्षा और शराब के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया गया। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से कानून का पालन करने और समाज ...