टिहरी, मार्च 11 -- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सुरकंडा मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सुरकंडा यात्रा को और बेहतर तरीके से संचालित करने पर जोर दिया। उन्होंने कूड़ा निस्तारण को प्रॉपर तरीके से करने की बात कही और वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कूड़ा निस्तारण की निगरानी करें। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से चालान की कार्यवाही की जाए। मंगलवार को जिला वीसी सभागार में आयोजित बैठक में सुरकंडा मंदिर समिति ने मंदिर क्षेत्र को पर्यावरण की दृष्टि से बेहतर बनाने के लिए देवदार के पौधों के रोपण की मांग की। इस पर डीएम दीक्षित ने डीएफओ नरेंद्रनगर को कार्यवाही के निर्देश दिए। समिति ने मंदिर के आसपास हर्बल व औषधीय वनस्पति को संरक्षित करने, प्लास्टिक बैग पर प्रतिबंध लगाने और कपड़े के बैग का उपयोग बढ़ाने की मांग की। डीएम ने पीडी डीआर...