ललितपुर, नवम्बर 9 -- सर्वोच्च न्यायलय के आदेशों पर अमल करने के लिए नगर पालिका परिषद अधिकारियों ने तेजी के साथ कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। विभागीय अधिकारियों ने सुरई षाट श्मशान के पास जमीन को कुत्तों के शेल्टर हाउस के लिए चिन्हित किया है। जल्द ही जरूरी संसाधन जुटाते हुए इसको संचालित किया जाएगा। जनपद की सड़कों पर विचरण करते आवारा कुत्तों, गोवंशों और अन्य मवेशियों के कारण आए दिन दुर्षटनाएं हो रही हैं। लोग षायल हो रहे हैं। यही नहीं, जनहानि भी हो रही हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शेल्टर हाउस बनाने के आदेश दिए हैं। जिसको अमली जामा पहनाने के लिए नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा ने जमीन की खोजबीन शुरू कर दी। इस काम में उनको सफलता भी मिल गयी है। सुरई षाट श्मशान के पास नगर विभागीय भूमि को इसके लिए चिन्हित किया गया...