रुद्रपुर, सितम्बर 27 -- खटीमा। सुरई रेंज में मानसून गश्त के दौरान वन विभाग ने अवैध शराब की भट्टियां पकड़ी और हजारों लीटर कच्ची लाहन नष्ट की। शुक्रवार को उप प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देश पर रेंज अधिकारी सुरई आर एस मनराल के नेतृत्व में बनगवा,रघुलिया, चांदा में मानसून गश्त पर थी कि तभी टीम को आबादी से लगे जंगल में अवैध शराब की भट्ठियां सुलगती मिली।टीम को देख अवैध शराब तस्कर भागने में सफल रहे। टीम को दर्जनों भट्ठियां,बर्तन,कच्ची शराब और 450 लीटर लाहन बरामद हुई जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। रेंज अधिकारी आर एस मनराल ने बताया कि त्यौहार के मद्देनजर वन विभाग भी जंगल में गश्त को बढ़ाएगा । अवैध तस्करी,अवैध पातन और अवैध शिकार पर लगाम के साथ जंगल छेत्र में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ भी अभियान लगातार जारी रहेगा।टीम में वन दरोगा शंकर सिंह,प्रदीप सिंह...