रुद्रपुर, दिसम्बर 23 -- खटीमा। सुरई रेंज में टाइगर की बढ़ती संख्या से वन विभाग उत्साहित है।बता दे कि बाघ की गढ़ना पूरे प्रदेश में चल रही है।खटीमा रेंज के सुरई में बाघों की बहुतायत है।इसे देखते हुए ही सुरई को पर्यटन के रूप में सुरई जंगल सफारी के रूप में विकसित किया गया है। सोमवार को सुरई रेंज के जंगल में भारामल को जाने वाली सड़क पर एक बाघिन को दो छोटे छोटे बच्चों के साथ अटखेलिया करते हुए देखा गया है जिसके बाद वन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। बाघ अपने बच्चों के साथ झनकयां नहर के किनारे भारामल को जाने वाली रोड पर खेलते हुए नजर आई है।इसे एक पर्यटक ने अपने कैमरे में कैद किया है जिसकी वीडियो वन विभाग को दी गई। इसके बाद विभाग उस क्षेत्र में नजर बनाया हुआ है और उस स्थान पर कैमरे लगाए जा रहे है। रेंज अधिकारी आर एस मनराल ने बताया कि बाघिन के अपने बच...