रुद्रपुर, दिसम्बर 5 -- खटीमा। सुरई रेंज में दो साल से घूम रही घायल बाघिन को लेकर डीएफओ पूर्वी तराई वन प्रभाग ने बताया कि बाघिन पूरी तरह सुरक्षित है साथ ही उसके शावक भी स्वस्थ है और अब शावक काफी बड़े भी हो गए है। पिछले दो साल से लगातार बाघिन और उनके शावक पर जंगल में लगे कैमरों की मदद से नजर रखी जा रही है। डीएफओ हिमांशु बागरी ने बताया कि जब बाघिन के शावक उससे अलग हो जाएंगे तब आगे क्या करना है इसका निर्णय लिया जाएगा। बताते चले कि बाघिन के पेट में शिकारी द्वारा लगाया गया क्लच वायर 2018 से फंसा हुआ है जिसे ट्रेंकुलाइज कर पूर्व में काफी प्रयास किया गया की उसे निकाल दिया जाए लेकिन बाघिन अपने शावक संघ घूम रही है और उससे अलग कर बाघिन का इलाज किया जाना संभव नहीं है। बाघिन दर्द सहते हुए भी अपने शावकों को पाल रही है।बाघिन 2018 के बाद कई बार बच्चों को...