नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- नई दिल्ली, अरविंद सिंह। देश के विभिन्न हिस्सों में राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुरंग निर्माण के दौरान हादसों और सुरंग ढहने की घटनाओं के मद्देनजर केंद सरकार ने जीरो टॉलरेंस अपनाने का फैसला किया है। ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए सरकार ने वृहद नए दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन सभी मौजूदा और भविष्य के सुरंग परियोजनाओं पर अनिवार्य होगा। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रायल ने इस बाबत 11 दिसंबर को नए मानक लागू कर दिए हैं। मंत्रालय ने स्वीकार किया है कि सुरंग ढहने की घटनाएं मुख्य रूप से सुरंग परियोजना की योजना और क्रियान्वयन चरणों के दौरान पर्याप्त ध्यान न देने के कारण हुई हैं। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल के सख्त पालन और कठोर निरीक्षण करने की व्यवस्था की है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया ...