मुंगेर, जुलाई 21 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, मुंगेर की ओर से रविवार को शगुन गार्डन में सुरंगों सावन उद्योग मेला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मेयर कुमकुम देवी मेला का उद्घाटन किया। महिलाओं एवं बच्चियों ने गायन एवं नृत्य की प्रस्तुति दी। मेले का मुख्य आकर्षण राखी के स्टॉल ,कपड़े के स्टॉल एवं लेडीज के लिए कॉस्मेटिक एवं उपयोग के सामानों की स्टॉल रहे। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के खेलकूद का भी आयोजन किया गया । मेले में विशेष रूप से महिलाओं द्वारा विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए, जिसका मेले में आए लोगों ने लुफ्त उठाया। मेले में लक्की ड्रॉ के द्वारा विजेताओं को घोषित किया गया। मेले में अध्यक्ष हेमा जालान, सचिव नीलम वर्मा,कोषाध्यक्ष रश्मि खेमका, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य मधु रूंगटा, सुशीला वर्मा,अर्चना ...