बरेली, नवम्बर 1 -- बरेली। देवउठनी एकादशी के दिन माता तुलसी और भगवान विष्णु की पूजा करने से जीवन की सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं। देवोत्थान एकादशी इस बार त्रिस्पर्शा योग में मनाई जाएगी। क्योंकि इस दिन एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी तीनों तिथि का मिलन होगा। जिससे त्रिस्पर्शा योग का निर्माण होगा। इसी दिन चातुर्मास का समापन होता है और मांगलिक कार्य जैसे सगाई, शादी, मुंडन, भूमि पूजन और गृहप्रवेश की शुरुआत हो जाती है। इस बार देव उठानी एकादशी तिथि का आरंभ एक नवंबर शनिवार को सुबह 9:11 से हो जाएगा और इस तिथि का समापन दो नवंबर रविवार को सुबह 7:31 पर होगा दरअसल एकादशी का व्रत पूजन उदया तिथि में किया जाता है। इसलिए यह दो नवंबर को मनाई जाएगी। चार माह पूर्व छह जुलाई को देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु शयन मुद्रा के लिए क्षीर सागर में चले गए थे। इसके बाद से ...