नैनीताल, अप्रैल 4 -- गरमपानी। रामगढ़ ब्लॉक के सुयालखेत में एनएच किनारे लगा हैंडपंप पिछले कई दिनों से खराब है। इसके चलते आसपास के 50 परिवारों को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। सुयालखेत निवासी प्रकाश चंद्र जोशी ने बताया लंबे समय से हैंडपंप खराब होने से ग्रामीणों के साथ-साथ राहगीरों को भी दिक्कतें हो रहीं हैं। गांव की पेयजल लाइन में भी पानी नहीं आने से समस्या और बढ़ गई है। कई बार हैंडपंप की मरम्मत के लिए विभागीय अधिकारियों को कहा गया, लेकिन अब तक ठीक नहीं किया जा सका है। वहीं, रामगढ़ जल संस्थान के एई सुभाष गंगोला ने बताया कि कार्यदायी संस्था के ठेकेदार को हैंडपंप की मरम्मत को कहा गया है। जल्द हैंड पंप से पानी व्यवस्था सुचारू की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...