चम्पावत, मई 5 -- चम्पावत। जिला मुख्यालय से लगे सुयालखर्क क्षेत्र में बीएसएनएल की मोबाइल संचार सेवा खराब होने से उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीते एक सप्ताह से मोबाइल टावर में आई खराबी के कारण क्षेत्र की एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में छह हजार से अधिक की आबादी हैलो हाय के लिए तरस रही है। सुयालखर्क में बीएसएनएल के मोबाइल टावर से किसकोट, ललुवापानी, पल्सौं, नघान, सिप्टी, सैंदर्का, पुनाबे, जैगांव-जैतोली, मौराड़ी, सुयालखर्क, च्यूराखर्क, कलजाख, नानीगाड़, मटेला, कोयाटी सहित कई अन्य ग्राम पंचायतों के उपभोक्ता जुड़े हुए हैं। लेकिन मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध नहीं होने के कारण ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मोबाइल नहीं चलने से जहां ग्रामीणों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...