नई दिल्ली, अगस्त 5 -- सुयश शर्मा (17 रन पर चार विकेट) और शौर्य मलिक (नौ रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से आउटर दिल्ली वॉरियर्स ने दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) टी20 लीग 2025 में मंगलवार को पुरानी दिल्ली छह को 82 रन से शिकस्त दी। सनत सांगवान (15 गेंद में 26 रन) की शुरुआती ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी से 148 रन बनाने के बाद आउटर दिल्ली वॉरियर्स ने सत्र का अपना पहला मैच खेल रही पुरानी दिल्ली छह को 14.3 ओवर में 66 रन पर ऑलआउट कर दिया। आउटर दिल्ली की यह दो मैचों में पहली जीत है। पुरानी दिल्ली छह के लिए सलामी बल्लेबाज समर्थ सेठ (17 गेंद में 18) और ललित यादव (23 गेंद में 20 रन) ही दोहरे अंक में रन बना सके। आउटर दिल्ली के लिए सुयश और शौर्य के अलावा शिवम शर्मा और हर्ष त्यागी ने भी एक-एक विकेट लिया। आउटर दिल्ली के बल्लेबा...