ललितपुर, नवम्बर 5 -- गंगा नदी को भारत की राष्ट्रीय नदी घोषित किए जाने उपलक्ष्य में मंगलवार रात्रि सुम्मेरा तालाब के घाट पर दीपदान, आरती और भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने गंगा की महत्ता लोगों से साझा की। सुम्मेरा तालाब के घाट पर सैकड़ों दीपों से गंगा आरती का अद्भुत दृश्य दिखाई दिया। लोगों ने 'गंगा माता की जय' के जयकारों के साथ तालाब में दीपदान किया। दीपों की रोशनी से घाट जगमगा उठे। कार्यक्रम के दौरान पंडित जगदीश पाठक ने गंगा कथा का वाचन किया। जिसमें गंगा नदी के उद्गम, धार्मिक महत्व और पर्यावरणीय संरक्षण पर प्रकाश डाला गया। इसके पश्चात आयोजित भजन संध्या में सुरेन्द्र झा और शिवानी झा के जोड़ी ने भक्ति गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बनाया। कार्यक्रम का समापन 'गंगा शपथ' लेकर हुआ। जिसमें...