लोहरदगा, अप्रैल 27 -- लोहरदगा, संवाददाता। मिडिल स्कूल, लोहरदगा में स्कूल प्रबंधन और प्रजायत्न संस्था के संयुक्त तत्वावधान में बाल संसद का गठन मतदान प्रक्रिया के द्वारा कराया गया। बाल संसद के प्रधानमंत्री के रूप में कक्षा आठ की छात्रा सुमैया नाज को सर्वाधिक 56 मत प्राप्त हुए। इनके नेतृत्व में बाल मंत्रिमंडल का गठन किया गया। प्रत्याशी छात्र-छात्राओं ने चुनाव के लिए शपथ पत्र और नामांकन प्रक्रिया शिक्षकों के समक्ष दिया गया। पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी, तृतीय मतदान अधिकारी, वोटर लिस्ट के साथ पोलिंग एजेंट भी बनाए गए। कुल 183 बच्चों ने मतदान में भाग लिया। इस अवसर पर प्रभारी प्रिंसिपल विजय कुमार दास, प्रजायत्न संस्था से अनिल त्रिपाठी, सहायक अध्यापक नूतन पुष्पा टोप्पो, कन्हैया द्विवेदी, नवनीत गौड, वीना कुमारी, किरण ...