जहानाबाद, जून 7 -- दर्जनों श्रद्धालुओं को भौरों ने काटा, इलाज के लिए कराया गया भर्ती ड्रोन कैमरा से वीडियो बनाने में हुआ हादसा मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के सुमेरा मे कलश यात्रा के दौरान जुलूस पर भौरों के झुंड ने आक्रमण कर दिया। जिससे भगदड़ मच गया। अचानक आक्रमण होने से जुलूस में शामिल श्रद्धालु लोग इधर-उधर भागने लगे बहुत से लोग गिर गए जिससे बहुत लोगों को चोट आई। मिली जानकारी के अनुसार कोसी थाना क्षेत्र के कोरा गांव से यज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई थी। कलश यात्रा को सुमेरा स्थित सूर्य मंदिर तालाब पहुंचना था। तालाब के निकट पहुंच कर जलभरी किया जा रहा था, उसी समय हजारों की संख्या में भौरों ने आक्रमण कर दिया। घटना के बारे में बताया गया कि कार्यक्रम का ड्रोन कैमरे से फोटोग्राफी किया जा रहा था। इसी क्रम में ड्रोन निकट के बरगद के पेड़ के त...