हमीरपुर, नवम्बर 10 -- हमीरपुर, संवाददाता। राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार को फिटगवां टी-20 टीचर्स प्रीमियर लीग में दो मुकाबले हुए। पहले मुकाबले में सुमेरपुर ने राठ को और दूसरे में मुस्करा ने कुरारा को बड़े अंतरों से हरा दिया। पहला मैच राठ-सुमेरपुर के बीच हुआ। टॉस जीतकर सुमेरपुर ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 24 रन पर शुरुआती छह विकेट गिरने के बाद राघवेंद्र सिंह की 45 गेंद पर 62, रविरंजन की 18 गेंद पर 48 और हरिनाम की 25 गेंद पर ताबड़तोड़ 61 रनों की पारी ने टीम ने 19.5 ओवर में 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। राठ की तरफ से सोहित सोनकर, पंकज सिंह और पुष्पेंद्र ने दो दो विकेट लिए। जवाब में राठ टीम के नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे। पूरी टीम महज 57 रनों पर ढेर हो गई। सुमेरपुर की तरफ से रविरंजन ने चार ओवर में 14 रन देकर पांच विकेट...