गिरडीह, नवम्बर 14 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के चौकी, फुटका व महतोधरान गांव में गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल मे पढ़ने वाले कुल 98 छात्र-छात्राओं के बीच शैक्षणिक सामग्री का किट वितरण किया गया। जिसमें स्कूल बैग, वाटर बॉटल, नोटबुक, ज्योमेट्री बॉक्स तथा प्रेरणादायी पुस्तक "स्पार्क ऑफ कम्पैशन" शामिल थी। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को उच्च शिक्षा की दिशा में प्रोत्साहित करना और उनके अध्ययन में सहयोग प्रदान करना है। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सौजन्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बताया कि सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कम्पैशन की सह-संस्थापिका सुमेधा कैलाश जी की चार दशक की लंबी सामाजिक यात्रा व योगदान से प्रेरित होकर संगठन द्वारा "सुमेधा स्कॉलरशिप" की शुरुआत की गई है। जिसमें झारखंड के कोडरमा व गिरिडीह से कुल 15...