अररिया, मार्च 3 -- अररिया। अनुसूचित जाति-जनजाति थाना में नये थानेदार के रूप में पुलिस अवर निरीक्षक सुमी स्वराज ने पदभार ग्रहण किया। इससे पहले सुमी स्वराज नगर थाना में पदस्थापित थी। एसपी अंजनी कुमार ने सुमी स्वराज को एससी-एसटी थाने की कमान सौंपा है। पुलिस अवर निरीक्षक सुमी स्वराज पहली बार अनुसूचित जाति-जनजाति में थानाध्यक्ष के रूप में योगदान किया। 2018 बैच की तेज-तर्रार अफसर के रूप में सुमी स्वराज जानी जाती है। थानेदार के रूप में योगदान करने के बाद सुमी स्वराज ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों का शोषण करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...