सीतापुर, नवम्बर 4 -- झरेखापुर, संवाददाता। क्षेत्र के टेडवा चिलौला गांव में चल रहे दो दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा सतसंग का मंगलवार को शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जयगुरुदेव जी महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी उज्जैन से पधारे बाबा उमाकांत जी महाराज ने बताया कि आत्म कल्याण के लिए वक्त के जीवित गुरु जो मनुष्य शरीर में होते हैं, उनकी जरूरत पड़ती है। केवल किताबें पढ़ने से आत्म कल्याण नहीं होता। अगर केवल पढ़ने से ही सब कुछ हो जाता तो विद्यालय की जगह केवल पुस्तकालय से ही बच्चे पढ़ कर पास हो जाते। उन्होंने कहा कि जब पूरे सच्चे गुरु मिल गए तो सब अधूरे को छोड़कर पूरे गुरु की शरण में चले गए। गुरु को हमेशा याद रखोगे तो और तक़लीफ को आने नहीं देंगे। सुमिरन ध्यान भजन करते रहोगे तो ईश्वर यहां भी मदद करेगा और मरने के बाद भी जीवात्मा की मदद करेगा। जो ध्यान भजन नहीं ...