संभल, अक्टूबर 31 -- बीती 25 अगस्त की रात हुए किशोर सुमित हत्याकांड का मुख्य आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने गुरुवार को मुख्य आरोपी सनोज समेत तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। इस मामले में पहले ही दो आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। ग्राम कैथल निवासी सुमित पुत्र स्व. नरेश कोरी (17 ) की 25 अगस्त की रात गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। सुमित घर से रात आठ बजे के करीब निकला था, लेकिन रातभर नहीं लौटा। अगले दिन सुबह करीब साढ़े नौ बजे गांव से 500 मीटर दूरी पर कल्लू के धान के खेत में उसका शव खून से लथपथ पड़ा मिला। पुलिस को घटनास्थल से खून से सने मेडिकल ग्लव्स भी मिले थे, जिससे यह साफ था कि हत्या योजनाबद्ध तरीके से की गई। कोतवाली पुलिस की जांच में गांव कैथल निवासी सनोज और दिनेश, तथा बांकेलाल निवासी राधे-राधे कॉलोनी, ध...