धनबाद, अगस्त 4 -- धनबाद बस ओनर एसोसिएशन की बैठक रविवार को बेकारबांध के एक होटल में हुई। बैठक में पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया गया। सुमित सिंह को जिलाध्यक्ष बनाया गया। संयोजक सह संरक्षक अरुण कुमार सिंह को चुना गया। उपाध्यक्ष राकेश कुमार राय उर्फ मिंटू और शंकर यादव, महामंत्री शंभू नाथ सिंह, कोषाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार सिंह, उपकोषाध्यक्ष संजय यादव बनाए गए। सुमित सिंह ने कहा कि बस संचालकों के हित में काम किया जाएगा। आमलोगों और यात्रियों की सहूलियत के लिए बस संचालक जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर काम करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...