चाईबासा, जुलाई 15 -- चाईबासा। सुमित सिंह यादव हत्याकांड मामले में सुमित के पिता राजकुमार सिंह यादव ने सदर थाना में दो लोगों को खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज कराया है। जिसमें मुफस्सिल थाना अंतर्गत दुबीसाईं बांघपाड़ा निवासी अभिजीत अधिकारी और अजय सिंह को आरोपी बनाया है। 14 जुलाई 2025 को दर्ज मामले में बताया गया है कि सुमित सिंह यादव 1 वर्ष पूर्व चोलामंडलम कंपनी में काम करता था ।वहां काम छोड़ने के बाद अपना गाड़ी खुद चला रहा था। मामले में बताया गया है कि 13 जुलाई 2025 की रात के लगभग 9:45 बजे पूरा परिवार खाना खाने के बाद अपने घर में आराम कर रहे थे। इसी समय उसके बेटे सुमित सिंह यादव के मोबाइल पर एक फोन आया। वह फोन अभिजीत अधिकारी के द्वारा किया गया था। फोन में अभिजीत ने उसे घर से बाहर बुलाया। इस समय राजकुमार सिंह यादव की बेटी और बहू ने सुमित से ...