चाईबासा, जुलाई 20 -- चाईबासा। सुमित यादव हत्याकांड मे पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित एसआईटी ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन्हे रविवार को जेल भेज दिया गया । जेल जाने वालों में नीमडीह निवासी अभिजीत अधिकारी और न्यु कालोनी निवासी सौरभ राज उर्फ विक्टर शामिल है। यह जानकारी एसडीपीओ वहामन टूटी ने दी। उन्होंने मामले उद्भेदन कर लिया गया है, दोनों अपराधियों ने उक्त हत्या मामले को अंजाम देने में दोष स्वीकार किया है ।इस मामले मे तीन और लोगो की तलाश की जा रही है। चाईबासा के न्यू कालोनी निवासी सुमित यादव की 13 जुलाई की रात मे गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। 14 जुलाई को मृतक के पिता राज कुमार सिंह यादव के बयान पर सदर थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया था। दर्ज मामले में बताया गया था कि 13 जुलाई को अभिजीत अधिकारी के द्वारा सुमित यादव के फोन पर कॉल...