मऊगंज, जुलाई 20 -- मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरी सेंगरान गांव में हुए सुमित शर्मा हत्याकांड के करीब एक साल बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस हत्याकांड में भाजपा युवा मोर्चा रामपुर मंडल के उपाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी समेत दो अन्य को गिरफ्तार किया है। दुर्गेश त्रिपाठी ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा था। इसी वजह से 17 वर्षीय सुमित शर्मा की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस केस में भाजपा नेता की हत्या के बाद सूबे की सियासत भी गर्म हो गई है। बताया जाता है कि 15 अगस्त 2024 की रात को सुमित शर्मा अपने मोबाइल फोन पर किसी से बातचीत करते हुए घर से बाहर निकला। परिजनों को लगा कि कुछ ही देर में वह वापस आ जाएगा, लेकिन जब काफी समय तक सुमित घर नहीं लौटा और उसके...