नई दिल्ली, जुलाई 9 -- Stocks to Buy today 9 July: चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगड़िया ने आज खरीदने के लिए 5 ब्रेकआउट स्टॉक की सलाह दी है। इनमें कारट्रेड टेक, बीएफ यूटिलिटीज, वंडर इलेक्ट्रिकल्स, वेलोर एस्टेट और शेफलर इंडिया शामिल हैं। जबकि, प्रभुदास लीलाधर में टेक्निकल रिसर्च की वाइस प्रेसिडेंट वैशाली पारेख ने आज तीन इंट्राडे स्टॉक को खरीदने-बेचने की सलाह दी है। इनमें कैपरी ग्लोबल कैपिटल, जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर और पार्श्वनाथ डेवलपर्स शामिल हैं।सुमित बगड़िया के ब्रेकआउट शेयर कारट्रेड टेक: सुमित बगड़िया ने कारट्रेड टेक को 1825 रुपये में खरीदने, टार्गेट प्राइस 1930 रुपये का रखने और स्टॉप लॉस 1740 रुपये पर लगाने की सलाह दी है। बीएफ यूटिलिटीज : बगड़िया ने बीएफ यूटिलिटीज को 835 में खरीदने, लक्ष्य Rs.900 का रखने और स्टॉप लॉ...