आगरा, जून 30 -- ट्रांस यमुना क्षेत्र स्थित सुमित नगर में घरों के आगे अवैध रूप से बनाए गए रैंपों को लेकर नगर निगम ने सख्त रुख अपनाया है। निगम प्रशासन ने इन रैंपों को तीन दिन के भीतर स्वयं हटाने के निर्देश दिए हैं। निर्धारित समयावधि में रैंप नहीं हटाने पर निगम द्वारा उन्हें जेसीबी से ध्वस्त किए जाने की चेतावनी दी है। स्थानीय निवासी अमर राठौर ने आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी कि मोहल्ले में कई लोगों ने अपने घरों के सामने बड़े-बड़े रैंप बनवा रखे हैं, जिससे राहगीरों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। शिकायत के बाद नगर निगम के जोनल अधिकारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया। टीम ने रैंप बनाने वालों को तीन दिन में इन्हें स्वयं हटाने के निर्देश दिए। चे...