मुंगेर, फरवरी 25 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नयारामनगर थाना की पुलिस ने नौवागढ़ी काली स्थान निवासी सुमित चौधरी हत्याकांड में शनिवार की रात हिरासत में लिए गए पिता सुरेश चौधरी व पुत्र प्रशांत कुमार को सोमवार को जेल भेज दिया। जबकि हिरासत में लिए गए मां-बेटी पर लगे आरोपों की जांच पुलिस कर रही है। बता दें कि 20 फरवरी को सुमित चौधरी और प्रशांत चौधरी के बीच जमकर मारपीट हुई थी। घायल सुमित को इलाज के लिए परिजन बिना पूलिस को सूचित किए पहले सदर अस्पताल फिर मायागंज ले गए थे। जहां 22 फरवरी को सुमित की मौत हो गई। बरारी थाना की पुलिस के समक्ष मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने फर्द बयान दर्ज कराया था। जिसमें पड़ोसी सुरेश चौधरी, उसके पुत्र प्रशांत कुमार, पत्नी तारा देवी व पुत्री कोमल भारती को आरोपी बनाया था। फर्द बयान के आधार पर रामनगर थाना में हत्या की प्राथमि...