आगरा, मई 10 -- 62वीं अशर्फीलाल अरुण कुमार जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का शनिवार को समापन हो गया। चार दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन सभी आयुवर्ग के फाइनल मुकाबले खेले गए। खिताब जीतने के लिए फाइनल में खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया। जिला बैडमिंटन संघ के चेयरमैन विनोद सीतलानी ने बताया कि अंडर-9 बालक वर्ग में अभिरथ विजेता, उसंगू उपविजेता, अंडर-11 बालक वर्ग में श्रेष्ठ विजेता, ओनिस उपविजेता, बालिका वर्ग में पाखी श्रीवास्तव विजेता, आयुषी उपविजेता रहीं। अंडर-13 बालिका वर्ग में आभ्या दीक्षित विजेता, महक उपविजेता, अंडर-15 बालक वर्ग में शुभम सोलंकी विजेता, रॉबिन उपविजेता, बालिका वर्ग में कुहू विजेता, संघमित्रा उपविजेता, अंडर-17 बालक वर्ग में पंकज विजेता, शुभम उपविजेता, बालिका वर्ग में कुहू विजेता, संघमित्रा उपविजेता बनीं। महिला एकल में कुहू विजेता, सं...