चतरा, जुलाई 31 -- प्रतापपुर निज प्रतिनिधि प्रतापपुर साहू मेडिकल के आवास पर बुधवार को केमिस्ट एंड ड्रग्स एसोसिएशन की बैठक सुधीर कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रतापपुर एवं कुंदा प्रखंड के सभी दवा दुकानदार उपस्थित हुए। बैठक में सर्वसम्मति से सुमित कुमार सोनू को प्रतापपुर प्रखंड अध्यक्ष के रूप में चुनाव किया गया। वहीं, सुधीर कुमार वर्मा कुंदा प्रखंड को सचिव तथा हेमंत कुमार को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में चतरा जिला से संगठन के चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में मनोज कुमार, मंटू कुमार, तथा शंभू प्रसाद साहू उपस्थित थे। इस मौके पर संगठन की मजबूती और स्थानीय दवा विक्रेताओं की समस्याओं के समाधान को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में शामिल अन्य प्रमुख सदस्यों में जितेंद्र कुमार, रामप्रवेश प्रजापति, जितेंद्र पासवान, विक...