वाराणसी, जून 5 -- वाराणसी। शिवपुर मिनी स्टेडियम में खेली जा रही ओलंपियन विवेक सिंह 7-ए साइड रात्रिकालीन हॉकी प्रतियोगिता में बुधवार रात तीन मैच खेले गए। पहले मैच में बड़ालालपुर स्टेडियम बनाम गोरखपुर हुआ, जो 1-1 की बराबरी पर छूटा। निर्णय पेनाल्टी स्ट्रोक से हुआ। इसमें बड़ालालपुर की टीम 4-3 से विजयी रही। टीम के पवन, अभिषेक यादव, सोनू पटेल, अमित पाल ने एक-एक गोल किया। दूसरे मैच में गंगापुर स्पोर्टिंग क्लब ने विजय हॉकी एकेडमी प्रयागराज को 3-2 से हराया। विजेता टीम के संदीप शर्मा, रवि पाल, कुनाल राजभर ने एक-एक गोल किये। तीसरे मैच में मिलक हॉकी एकेडमी और विवेक सिंह एकेडमी शिवपुर के बीच हुआ। अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुमित कुमार की हैटट्रिक से विवेक एकेडमी ने 5-0 से जीत दर्ज की। एक-एक गोल सुमित एवं विशाल ने किये। इसके पहले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी...