लखनऊ, सितम्बर 22 -- - एक अन्य मुकाबले में सर्विसेज स्पोर्ट्स ने पंजाब एंड सिंध बैंक को 4-3 से दी शिकस्त लखनऊ, संवाददाता। ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू स्टेडियम इंवीटेशनल प्राइजमनी पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गए मुकाबलों में पेट्रोलियम स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड और सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने जीत दर्ज कर पूरे अंक हासिल किये। गोमती नगर विजयंत खंड के पद्मश्री मो. शाहिद हॉकी स्टेडियम में ए पूल के मुकाबले में स्पोर्ट्स कंट्रोल ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को 2-0 से और सी पूल के रोमांचक मुकाबले में सर्विसेज स्पोर्ट्स ने पंजाब एंड सिंध बैंक को 4-3 से हरा दिया। पेट्रोलिमय स्पोर्ट्स और पीएनबी के बीच जीत के लिए रोमांचक जंग देखने को मिली। दोनों टीमों में धुरंधरों की भरमार दिखी। यदि किसी टीम का कोई खिलाड़ी विरोधी टीम के डी में पहुंच जात...