गिरडीह, दिसम्बर 31 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। चपुआडीह पंचायत के विशनपुर गांव में बुधवार सुबह पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने सुमित्रा मंडल के ऊपर कथित रुप से जानलेवा हमला कर दिया। बीच बचाव करने आये उनके पति प्रकाश मंडल और भतीजा मुकेश मंडल के साथ भी लोगों ने जमकर मारपीट कर दी। मारपीट की इस घटना में सुमित्रा मंडल व उनके पति प्रकाश मंडल और भतीजा मुकेश मंडल गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को बेंगाबाद के सामुदायिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस सिलसिले में पीड़िता सुमित्रा मंडल ने थाना में आवेदन देकर पुलिस को इस घटना की सूचना दी है। आवेदन में गांव के ही सात लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। इसमें हीरालाल मंडल, राजकुमार मंडल, शांति देवी, विक्रम मंडल, अभय कुमार, साक्षी कुम...