गंगापार, मई 5 -- पंचायत उप चुनाव में सुमित्रा ने अपने प्रतिद्वंदी सुरेश को 401 वोट से हरा दिया। समर्थकों ने सुमित्रा को फूल मालाओं से लाद दिया। बहरिया ब्लाक के खिदिरपुर उर्फ मुरादपुर की ग्राम प्रधान पद की उम्मीदवार सुमित्रा देवी को कुल 705 वोट मिला। वही उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सुरेश को मात्र 303 वोट मिला जिससे सुमित्रा ने सुरेश को 401 वोटों से पराजित कर दिया। 39 वोट अवैध पाया गया। सुमित्रा की जीत की खबर सुनकर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। समर्थकों ने सुमित्रा को फूल मालाओं से लाद दिया। सोमवार को सुबह जब वोट की गिनती शुरू हुई तो पहले राउंड से सुमित्रा ने बढ़त बनाए रखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...