श्रीनगर, जून 17 -- उत्तराखंड में साहित्य पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गढ़वाल विश्वविद्यालय के पर्वतीय पर्यटन और आतिथ्य अध्ययन केंद्र की पहल पर सुमित्रानंदन पंत पर्यटन पथ पर सर्वेक्षण कर वृतचित्र का मंगलवार को लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो. मनमोहन सिंह रौथाण, पर्वतीय पर्यटन और आतिथ्य अध्ययन केंद्र के पूर्व निदेशक प्रो. एससी बागड़ी और विभाग के निदेशक प्रो. आरके ढोड़ी ने संयुक्त रूप से सुमित्रानंदन पर्यटन पथ पर निर्मित डॉक्यूमेंट्री के साथ हिमालयन टूरिज्म पत्रिका का विमोचन किया। सुमित्रानंदन पंत पर्यटन पथ का सर्वेक्षण और डॉक्यूमेंटेशन पर्यटन विभाग के परियोजना अधिकारी डा. सर्वेश उनियाल के नेतृत्व और संयोजन में संपादित किया गया। डॉक्यूमेंटेशन में सुमित्रानंदन पंत पर्यटन पथ स्थल कौसानी, गरुड़, बैजनाथ, ग्वालदम...