बगहा, फरवरी 14 -- नरकटियागंज। नगर के वार्ड संख्या तीन सुमन विहार के लोगों को जल जमाव से निजात मिलेगी। जलजमाव वाली जगह पर नाला एवं सड़क का निर्माण कराया जाएगा। यह बातें निरीक्षण के दौरान ईओ उपेंद्र कुमार सिन्हा ने कही। सुमन बिहार के लोगों को जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए मोहल्ले में कुछ जगहों पर नाला का निर्माण कराया जा रहा है। अस्पताल के पीछे वाली गली में करीब सौ फिट तक जलजमाव की समस्याबनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...