देहरादून, अक्टूबर 13 -- हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सुमन नगर चौकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को छह ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी बाइक पर सवार होकर सलेमपुर की ओर से आ रहा था और पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से स्मैक और एक बाइक बरामद की गई है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी शांति गंगवार ने बताया कि आरोपियों की पहचान शुभम पुत्र स्व. रामकुमार निवासी कमालपुर, ननौता (सहारनपुर, यूपी) के रूप में हुई। आरोपी ने बताया कि वह स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचता है। उसने बताया कि स्मैक उसने सलेमपुर के एक युवक से खरीदी थी। बताया कि आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...