हरिद्वार, अगस्त 6 -- हरिद्वार, संवाददाता। मूसलाधार बारिश के चलते सुमन नगर में एचटी लाइन के छह पोल एक साथ नीचे गिर गए। इससे क्षेत्र की कई कालोनियों में रात से बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जो बुधवार दोपहर तीन बजे तक बहाल नहीं हुई। इससे लगभग आठ हजार की आबादी को समस्याओं का सामना करना पड़ा। लोगों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। बार-बार फोन करने के बावजूद अधिकारी न तो कॉल उठाते थे और न ही कोई ठोस जवाब देते थे। गुस्साए लोग दोपहर तीन बजे ऊर्जा निगम के कार्यालय पहुंच गए। इसके बाद ही अधिकारियों ने हरकत में आकर सुमन नगर रोड नंबर तीन पर भारी बारिश के कारण एक साथ गिरे छह हाई टेंशन लाइन के खंभों को सीधा करने कार्य शुरू किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...