हरिद्वार, जुलाई 28 -- सुमन नगर रोड नंबर दो पर सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक निर्माणाधीन मकान की छत पर प्लास्टर कर रहा मजदूर हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। 23 वर्षीय राजमिस्त्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने मकान मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। हालात भांपकर मकान मालिक ताला जड़कर परिवार समेत फरार हो गया। घटना रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सुमन नगर रोड नंबर दो की है। अफजल निवासी गडमीरपुर, एक मकान की छत पर सीमेंट का प्लास्टर कर रहा था। छत से महज दो फुट की दूरी पर गुजर रही 132 केवीए की हाई टेंशन लाइन उसकी जान की दुश्मन बन गई। काम के दौरान अचानक अफजल करंट की चपेट में आ गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...