रांची, अक्टूबर 29 -- रांची, वरीय संवाददाता। राजधानी और आसपास के इलाकों में चार दिन तक चला छठ महापर्व मंगलवार को पूरे भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ। उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य और हवन के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। छठ महापर्व को मनाने के लिए भगवान को अर्घ्य देने के दौरान विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की काफी संख्या में भीड़ उमड़ी। सुमधुर गीतों के बीच शहर का कोना-कोना छठी मइया की आराधना में ली रहा। इससे पहले सोमवार की शाम में अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया। दोनों अर्घ्य के लिए राजधानी की सड़कों पर व्रतियों और श्रद्धालुओं का हूजूम शाम 3:30 बजे के बाद ही निकलना आरंभ हो गया। इससे पूरा शहर दीनानाथ के गीतों से गूंजता रहा। छठ घाटों पर जाने वाले लोग माथे पर दउरा लेकर लेकर व्रतियों और परिजनों के साथ निकले। भगवान स...