जहानाबाद, दिसम्बर 24 -- पांच हजार से अधिक लोग एक साथ करेंगे सुन्दर काण्ड का पाठ लुधियाना के प्रसिद्ध गायक हरिपाल आहूजा के साथ लयबद्ध तरीके से लोग करेंगे सुंदरकांड का पाठ जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता स्थानीय गांधी मैदान में गुरुवार को सुमंगलम का आयोजन किया गया है। जिसमें हजारों की संख्या में लोग सामूहिक रूप से सुन्दर काण्ड का पाठ करेंगे। इसकी तैयारी कई दिनों से जोरो पर चल रही थी। कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति के लोगों के साथ- साथ शहरवासियों में काफी उत्साह है। 25 दिसंबर को प्रत्येक साल गांधी मैदान में सुमंगलम का आयोजन किया जाता है। जिससे पूरा इलाका भक्तिमय हो जाता है। सुमंगलम के आयोजक राकेश जी ने बताया कि कार्यक्रम में सामूहिक सुंदर काण्ड पाठ करने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक व्यवस्था पूरी कर ली गयी है। सुमंगलम कार्यक्रम में सामूहिक ...