सहारनपुर, दिसम्बर 1 -- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी सुशील गुर्जर ने उपमुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उमुख्यमंत्री का अभिनंदन करते हुए उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए देवबंद वासियों के लिए टोल टैक्स फ्री कराने समेत क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके निराकरण की मांग की। गांव मिरगपुर निवासी चौ. सुशील गुर्जर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ स्थित उपमुख्यमंत्री के आवास पर मुलाकात की। इस दौरान चौ. सुशील गुर्जर ने बताया कि क्षेत्र में स्टेडियम का अभाव होने से खेल प्रतिभाएं पिछड़ रही है। बताया कि क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा निखाने के लिए अन्य बड़े शहरों में जाने को मजबूर हैं। उन्होंने युवाओं के खेल विकास के लिए क्षेत्र में मिनी स्टेडियम का निर...