नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर को बड़ा झटका लगा है। ओपी राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) में बड़ी बगावत हो गई है। ओपी राजभर पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए सभासपा के करीब 200 नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है। इन नेताओं ने राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी भी ज्वाइन कर ली है। इतनी बड़ी बगावत पर ओपी राजभर का गुस्सा भी फूटा है। उन्होंने पार्टी छोड़ने वाले नेताओं को जाहिल कह दिया है। राजभर ने पार्टी छोड़ने वालों पर ही उल्टा कई आरोप लगा दिए हैं। बताया जाता है कि सुभासपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के तमाम बड़े पदाधिकारियों ने एक साथ इस्तीफा दिया है। यूपी के अलग अलग मंडलों में सुभासपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के 200 से ज्यादा पदाधिकारियों ने इस्तीफा दिया है। इस्तीफा देने वालों में से एक अल...