सोनभद्र, मई 31 -- चोपन, हिन्दुस्तान संवाद। चोपन थाना क्षेत्र के सिन्दुरिया गांव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये नकदी और जेतरात चोरी कर लिया। शुक्रवार की रात जब वे लखनऊ से अपने घर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। परिवार के अन्य सदस्य जुगैल स्थित अपने गांव पर गए हुए थे। जुगैल थाना क्षेत्र के जुगैल गांव निवासी सुभासपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र निषाद चोपन के सिन्दुरिया में किराए का घर लेकर रहते हैं। जितेन्द्र निषाद ने बताया कि वे 29 मई को लखनऊ चले गए थे। उनके साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी थे, जिन्हें उन्होंने जौनपुर अपने रिश्तेदारी में छोड़ दिया और लखनऊ निकल गए। शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे जब वे लखनऊ से अपने सिन्दुरिया स्थित आवास पर पहुंचे तो घर का नजारा देख अ...